Powered By Blogger

Thursday 24 October 2013

ऑस्ट्रेलिया में पेड़ोंसे मिला सोना
मेलबर्न। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में चल रही खुदाई में सोना मिलेगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने पेड़ों की पत्तियों में सोने के छोटे-छोटे कण पाए जाने का दावा किया है। पर्थ के शोधकर्ताओं को नीलगिरी (यूकेलिप्टस) के पेड़ों की पत्तियों में सोने के छोटे-छोटे कण मिले हैं। इस खोज से भविष्य में इस कीमती धातु के भंडार का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमनवेल्थ साइनटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के शोधकर्ताओं का मानना है कि पेड़ों के नीचे काफी गहराई में सोने का भंडार दफन है। सूखे के दौरान पेड़ों ने नमी की तलाश में उन्हें भी सोख लिया होगा। सीएसआइआरओ के भूविज्ञानी (जियोकेमिस्ट) मेल्विन लिंटर्न ने बताया कि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। वास्तव में पेड़ों की पत्तियों में सोने के छोटे-छोटे कण देखना हमारे लिए अविश्वसनीय पल था। ऑस्ट्रेलियाई सिक्रोटॉन का इस्तेमाल करते हुए एक बड़ी मशीन के जरिए इसकी जांच की गई। मशीन ने इसके लिए एक्स-रे का इस्तेमाल किया। ए

No comments:

Post a Comment