सौर ऊर्जा से एक मिनट में 60 लीटर पानी
व्यापार मेले में गाजियाबाद से आया सोलर पैनल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 100-100 वॉट की दो सोलर प्लेटें सूर्य से ऊर्जा लेती हैं और पैनल में फिट सबमर्सिबल जमीन के 100 फुट नीचे से पानी निकालता है। इसकी क्षमता एक मिनट में 60 लीटर पानी निकालने की है। ये प्लेटें .25 से लेकर 15 हॉर्स पावर के सबमर्सिबल का भार उठा सकती हैं, लेकिन इसके लिए अधिक वॉट की प्लेटें लगानी होंगी। छत पर लगने वाला यह पैनल महज एक मीटर जगह में फिट हो जाता है। प्लेट की कीमत प्रति वॉट की क्षमता के लिहाज से 50 रुपये है। इसे मेल में लेकर आए मिंडा एसएमयू के निदेशक गौरव मिंडा ने बताया कि प्लेट औले या बंदर आदि के बैठने से नहीं टूटती, लेकिन गिरने पर टूट जाती है। यह वाटर प्रूफ है और इसकी वारंटी 25 साल है। वहीं सौर ऊर्जा से चलने वाली दूध बिलोने की मशीन भी मौजूद है। जिसकी प्लेट को सूर्य की रोशनी में रखकर दही से मक्खन निकाला जा सकता है। इसमें महज 10 वॉट की सोलर प्लेट लगी है, जो आसानी से इस ब्लैंडर को घुमाने में कारगर है।
व्यापार मेले में गाजियाबाद से आया सोलर पैनल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 100-100 वॉट की दो सोलर प्लेटें सूर्य से ऊर्जा लेती हैं और पैनल में फिट सबमर्सिबल जमीन के 100 फुट नीचे से पानी निकालता है। इसकी क्षमता एक मिनट में 60 लीटर पानी निकालने की है। ये प्लेटें .25 से लेकर 15 हॉर्स पावर के सबमर्सिबल का भार उठा सकती हैं, लेकिन इसके लिए अधिक वॉट की प्लेटें लगानी होंगी। छत पर लगने वाला यह पैनल महज एक मीटर जगह में फिट हो जाता है। प्लेट की कीमत प्रति वॉट की क्षमता के लिहाज से 50 रुपये है। इसे मेल में लेकर आए मिंडा एसएमयू के निदेशक गौरव मिंडा ने बताया कि प्लेट औले या बंदर आदि के बैठने से नहीं टूटती, लेकिन गिरने पर टूट जाती है। यह वाटर प्रूफ है और इसकी वारंटी 25 साल है। वहीं सौर ऊर्जा से चलने वाली दूध बिलोने की मशीन भी मौजूद है। जिसकी प्लेट को सूर्य की रोशनी में रखकर दही से मक्खन निकाला जा सकता है। इसमें महज 10 वॉट की सोलर प्लेट लगी है, जो आसानी से इस ब्लैंडर को घुमाने में कारगर है।
No comments:
Post a Comment