स्टेम सेल से ‘मिनी किडनी’ विकसित
वाशिंगटन। किडनी के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। पहली बार वैज्ञानिकों ने मानव स्टेम सेल से त्रि-आयामी ‘मिनी किडनी’ विकसित करने का दावा किया है। वैज्ञानिकों की इस सफलता से किडनी से जुड़ी बीमारियों के अध्ययन और गुर्दे की बीमारियों से निपटने वाली नई दवाएं विकसित करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले वैज्ञानिक स्टेम सेल का इस्तेमाल कर किडनी सेल (कोशिका) विकसित करने में सफल रहे हैं। सॉल्क इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयलाजिकल स्टडीज के वैज्ञानिकों की टीम ने पहली बार स्टेम सेल से मानव किडनी जैसी त्रि-आयामी मिनी किडनी विकसित करने में सफलता हासिल की है। इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक सॉल्क जीन एक्सप्रेसन लैबोरेटरी के प्रोफेसर जुआन कार्लोस बेलमांट ने कहा है कि ‘हमने साधारण और प्रभावी तरीका ईजाद किया है, जिससे मानव सेल को थ्री-डी संरचना में विकसित किया गया, जो बाद में ‘कलेक्टिंग डक्ट सिस्टम’ के रूप में विकसित किया जा सकेगा। यह अध्ययन जर्नल नेचर सेल बॉयलोजी में प्रकाशित हुआ। एजेंसी
No comments:
Post a Comment