Powered By Blogger

Thursday, 21 November 2013

'सेल्फाय' को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की ओर से वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है।

स्मार्टफोन या वेबकेम से खुद का फोटो क्लिक करने के लिए उपयोग होने वाले श?द 'सेल्फाय' को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की ओर से वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया है। वजह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल यह श?द 17 हजार प्रतिशत ज्यादा उपयोग किया गया। इसका प्रयोग उन्होंने ज्यादा किया जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं और सेल्फ शॉट लेकर (सेल्फाय) प्रोफाइल फोटो बना चुके हैं। इस वर्ष 150 करोड़ श?द हर माह एकत्र किए गए थे। उनमें जो ट्रेंड दिखा, उसके अनुसार सेल्फाय को वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया। सेल्फाय ने 'ट्वेर्क' और बिटकॉइन जैसे कई श?दों को पीछे छोड़ा। सोशल वेबसाइटों पर हैशटेग के रूप में सेल्फाय श?द का उपयोग 2004 की शुरुआत में फोटो शेयरिंग वेबसाइट ?िलकर में सामने आया था। लेकिन, 2012 तक यह ज्यादा चलन में नहीं था। क्चह्लद्धद्ग1द्गह्म्द्दद्ग.ष्शद्व 

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'सेल्फाय' को चुना वर्ड ऑफ द ईयर 

No comments:

Post a Comment