अब मधुमक्खियां लगाएंगी कैंसर और टीबी का पता
लंदन। मधुमक्खियों में सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है। उनमें एक साथ कई खुशबुओं को सूंघने की
खूबी होती है। इसी संवेदनशीलता का इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों ने मनुष्य में होने वाले कैंसर, टीबी और डायबिटीज का पता लगाने में किया है।
पुर्तगाली डिजाइनर सुसैन सोरेस ने एक ऐसे उपकरण का ईजाद किया है जोकि प्रशिक्षित मधुमक्खियों के इस्तेमाल से इन बीमारियों का पता लगा सकती है। मधुमक्खियां वायुवाहित अणुकणिकाओं का पता लगा सकती हैं और प्रशिक्षण के जरिए ये फेफड़ों, त्वचा और अग्नाशय कैंसर के साथ ही टीबी जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में बता सकती हैं।
एक खास प्रक्रिया द्वारा मधुमक्खियों को प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खियों को जिस गंध पर लक्षित करना चाहते हैं, पहले उसकी ओर आकर्षित होने से रोकें। फिर दो-चार बार पानी और शक्कर दें। इस प्रक्रिया को दोहराते रहें, मधुमक्खियां खाने के साथ गंध से जुड़ जाएंगी। एजेंसी
No comments:
Post a Comment