Powered By Blogger

Monday, 10 February 2014

आईएएस, आईपीएस बनने के मिलेंगे दो और मौके

आईएएस, आईपीएस बनने के मिलेंगे दो और मौके

नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों प्रतियोगियों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में किस्मत आजमाने के लिए प्रतियोगियों को अब दो और मौके मिलेंगे। साथ ही सभी वर्गों के प्रतियोगियों को अधिकतम उम्र सीमा में भी दो साल की छूट हासिल होगी। यह नियम सभी वर्गों के प्रतियोगियों पर लागू होगा। नया नियम इसी साल होने वाली परीक्षा से अमल में आ जाएगा।

कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा 2014 से सभी वर्गों के प्रतियोगियों को दो अतिरिक्त अवसर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
साथ ही कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो सभी वर्गों के प्रतियोगियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों मिलने आए सिविल सेवा के प्रतियोगियों के एक प्रतिनिधिमंडल को इस संदर्भ में आश्वासन दिया था।

अधिसूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के प्रतियोगी के लिए निर्धारित उम्र 21 से 30 साल है। जबकि एससी/एससी वर्ग के प्रतियोगियों को पांच और ओबीसी को 3 साल की छूट मिली हुई है। इसके अलावा 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के दौरान जम्मू और कश्मीर में रहने वाले प्रतियोगी को अधिकतम उम्र में 5 साल की और छूट मिलती है।

चार मौके गंवा चुके प्रतियोगियों को सबसे ज्यादा लाभ ः सरकार के हालिया फैसले से उन प्रतियोगियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा, जो चार प्रयासों में किस्मत आजमाने के बावजूद सफलता नहीं पा सके हैं या फिर जिनकी उम्र 30 साल हो चुकी है। कार्मिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रतियोगियों को 32 साल की उम्र तक दो और मौके मिलेंगे।

साथ ही अधिकारी ने कहा कि जो प्रतियोगी 30 साल की उम्र से पहले ही 6 अवसरों का लाभ ले चुके होंगे, उन्हें 32 साल तक की उम्र की छूट नहीं मिलेगी। साथ ही उम्र सीमा में छूट के संदर्भ में और अधिक स्पष्टीकरण जल्द ही जारी किया जाएगा।

केंद्र के कदम को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है। इस साल सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

मौजूदा नियमों के अनुसार, सामान्य वर्ग के प्रतियोगी चार बार परीक्षा में बैठ सकते हैं। जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के प्रतियोगियों के लिए अवसरों की कोई सीमा तय नहीं है। सिविल सेवा परीक्षा 2013 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रतियोगी अधिकतम सात बार परीक्षा में भाग्य आजमा सकते थे।

अभी तक मिलते हैं मौके
सामान्य
4 (30 साल की उम्र तक)
ओबीसी
7 (33 साल की उम्र तक)
एससी/एसटी
21 से 35 साल की उम्र तक कितनी भी बार

No comments:

Post a Comment