दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शापिंग कंपनी अमेजन डॉट कॉम ने हाल ही में मानव रहित विमानों के जरिये तीस मिनट के भीतर अपने उत्पादों की डिलीवरी की ′अमेजन प्राइम एयर′ योजना का खुलासा किया है। ई-शॉपिंग की दुनिया में अमेजन डॉट कॉम कोई नया नाम नहीं है।
यह अमेरिका की एक इलेक्ट्रॉनिक-कॉमर्स यानी ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय सिएटल शहर में है। अमेजन डॉट कॉम के चेयरमेन जेफ बेजोस ने जुलाई 1994 में ऑनलाइन बुक स्टोर के तौर पर ′काडाब्रा′ नाम से इस कंपनी की शुरुआत की थी, पर जल्दी ही इसने सीडी, डीवीडी, वीडियो गेम्स, फर्नीचर, खाद्य वस्तुएं और आभूषण्ा इत्यादि बेचना शुरू कर दिया।
1995 से यह कंपनी ऑनलाइन जगत में अमेजन डॉट कॉम के नाम से चर्चित होने लगी। कंपनी अमेजन किंडल ई-बुक रीडर और किंडल फायर टेबलेट कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी बनाती है। इसके अलावा कई तरह की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं भी कंपनी उपलब्ध कराती है।
कंपनी को यह नाम विश्व की सबसे बड़ी नदियों में शुमार की जाने वाली अमेजन नदी से मिला। हालांकि इस अमेजन शब्द की उत्पत्ति यूनानी दंतकथाओं में महिला योद्धाओं के लिए चर्चित एक राष्ट्र ′अमेजंस′ से हुई थी।
संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, चीन, भारत और मैक्सिको के लिए अमेजन की अलग-अलग रिटेल वेबसाइटें हैं। जहां तक मानव रहित विमान के वाणिज्यिक उपयोग का सवाल है, डोमिनोज और ऑस्ट्रेलिया की टेक्स्ट बुक कंपनी ′जोकाल′ जैसी दुनिया की कई दूसरी कंपनियां हाल के वर्षों में इस क्षमता का प्रदर्शन करती रही हैं।
No comments:
Post a Comment